मेकअप से जुडी कुछ धारणाये हमारे मन मैं होती है चलो आज उससे दूर किया जाए
1 गलत धारणा : रेड लिपस्टिक सभी को अच्छी नहीं लगती है |
फैक्ट : रेड लिपस्टिक के कई सारे अलग अलग शेड्स आते है |हमे हमारे स्किन के रंग के अनुसार शादी पसंद करना चाहिए| रेड लिपस्टिक सबको सूट करती है |

2 गलत धारणा : मेकअप की कोई एक्सपीयरी डेट नहीं होती है, जब तक ख़तम न हो जाए तब तक इस्तेमाल कर सकते है |
फैक्ट : हर एक कॉस्मेटिक की एक तारीख होती है जो उसके पीछे लिखी हुयी होती है |तब तक हमे मेकअप उसे करना चाहिए | नहीं तो हमारी स्किन को नुकसान हो सकता है| | मेकअप की एक्सपेरी डेट १ साल से लेकर ३ साल तक की होती है |अलग अलग प्रोडक्ट्स की अलग अलग डेट्स होती है |

3 गलत धारणा: मैं अकेली ही मेकअप ब्रश उसे करती हु|उससे धोने की कोई ज़रूरत नहीं है |
फैक्ट : चाहे हम मेकअप ब्रूशेस अकेले उसे करते हो या घर मैं कोई और भी | पर मेकअप ब्रूशेस को हर २० से २५ दिन मैं एक बार वाश करना चाहिए| क्योंकि ब्रूशेस मैं धूल , पसीना और मेकअप ब्रूशेस जमा हुयी होती है और गंदे मेकअप ब्रूशेस उसे करने से स्किन पैर एक्ने , पिम्पल और इन्फेक्शन हो सकता है |

4 गलत धारणा : हमे हर दिन वाटर प्रूफ मस्कारा इस्तेमाल करना चाहिए
फैक्ट : सिर्फ बारिशो मैं ही वाटर प्रूफ मस्कारा उसे करना चाहिए|हर दिन वाटरप्रूफ मस्कारा उसे करने से आपकी पलकों को नुकसान हो सकता है क्योंकि उससे निकलते वक़्त आपको काफी रब करना पड़ता है और पलके वीक हो जाती है और टूटना शुरू हो जाती है|

5 गलत धारणा: मेकअप के साथ सोने से कोई नुकसान नहीं होता है|
फैक्ट : मेकअप लगाकर सोने से हमारी स्किन सांस नहीं ल सकती है| स्किन रिपेयर का काम हमारा शरीर रात को करता है| स्क्रिनपर मेकअप के लेयर होने की वजह से स्किन बेजान बन सकती है , जल्दी ज़ुरिया आ सकती है और पिम्पल -एक्ने जैसी समस्या हो सकती है |इसी लिए सोने से पहले हमेशा मेकअप कोई अच्छे मेकअप रेमोवर या कोकोनट आयल से निकल कर सोए |मेकअप को कभी सीधा पानी से न निकले |

6 गलत धारणा: फाउंडेशन से पहले कंसीलर लगाना चाहिए
फैक्ट : मेकअप करते वक़्त पहले फाउंडेशन लगाना चाहिए उसके बाद जो दाग धब्बे दीखते है और आप जिससे छुपाना चाहे उतना ही कंसीलर की ज़रूरत पड़ेगी इसी लिए पहले फाउंडेशन और बाद मैं कंसीलर लगाए|

7 गलत धारणा : आय ब्रो पेंसिल के शेड २ टोन डार्क होना चाहिए
फैक्ट : आय ब्रो पेंसिल का शैड हो सके तो डार्क ब्राउन या ग्रे होना चाहिए |हमारे हेयर कलर से थोड़ा सा मिलता होना चाहिए लेकिन अगर आप डार्क ब्लैक शेड लगाएंगे तो आय ब्रो फेक यानि की नकली लगती है

8 गलत धारणा : डार्क आय लाइनर से आँखे बड़ी दिखती है
फैक्ट : आँखे बड़ी दिखने के लिए आय शैडो लाइट शेड के लगाने चाहिए | डार्क आय लाइनर से आँखे छोटी दिखती है|

9 गलत धारणा :: फाउंडेशन स्किन को नुकसान पहुचाता है |
फैक्ट : आज के समय में फाउंडेशन में SPF , मॉइस्चरीज़र और स्किन केयरिंग इंग्रेडिएंट्स होते है| आप जब अपने स्किन टाइप से मैच करता हुआ फाउंडेशन पसंद करेंगे और खास मौके पर लगते है तो कोई नुकसान नहीं होता है|

10 गलत धारणा: मोइस्च्रिज़ेर प्राइमर का काम करता है|
फैक्ट : मोइस्च्रिसेर का काम स्किन को नमी देता है पर मेकअप को लम्बा समय टिकना है तो सिलिकॉन बेस्ड प्राइमर लगाना चाहिए|

मुझे आशा है की अब आपकी काफी सारी मेकअप से जुडी गलत धारणा दूर हो जाएगी |आपको यह ब्लॉग कैसा लगा मुझे कमेंट करके ज़रूर बताये|